MANAGER MESSAGE

किसी भी राष्ट्र को निष्ठावान प्रमाणिक एवं राष्ट्रहित के पवित्र भाव से अनुप्राणित होकर अपनी समस्त प्रतिभा एवं कार्यशक्ति को राष्ट्र के हित में अर्पित करने वाले तरूणियों की आवश्यकता होती है। निश्चय ही अंत शक्तियों के विकास की यह शिक्षा मनुष्य को उसकी शिशु अवस्था में सहज ही दी जा सकती है जब वह कभी मिट्टी की तरह गीला और लचीला होता है उसे जिस किसी उन्नत दिशा में ले जाना चाहे ले जाया जा सकता है। हमारे यहां तो बालक को तो ईश्वर रूप माना गया है, जिसका तात्पर्य है कि उसमें पूर्णतत्व की अनंत सभावनाएं विद्यमान है और उसका मन कोमल पूर्वाग्रह एवं राग-द्वेष रहित होता है। इस आयु में उसमें अनन्त जिज्ञासा होती है और किसी भी आदर्श को चरित्र में डाल लेने की अपूर्व क्षमता उसके सरकार शिक्षा स्नेह की भाषा और उसके अनुभव से होती है।

  Pramod Yadav संस्थापक  
( प्रबन्धक)
Dr. Ram Naresh P.G.College  

......................................................................................................................................................................................................................................................

 

PRINCIPAL'S MESSAGE

शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र की संस्कृति का संरक्षण, संवर्धन एवं हस्तान्तरण है। छात्र/छात्रा शिक्षा के माध्यम से ही अपने व्यक्तित्व का विकास तथा राष्ट्रीय संस्कृति को ग्रहण कर सकते हैं। शिक्षा हमारे अन्तर्निहित अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञानरूपी प्रकाश को प्रज्जवलित करती है। यह व्यक्ति को सभ्य एवं सुसंस्कृत बनाने का एक सशक्त माध्यम है। यह हमारी अनुभूति एवं संवेदनशीलता को प्रबल करती है तथा वर्तमान एवं भविष्य के निर्माण का अनुपम स्रोत है। आज का मानव अपने मानवीय मूल्यों के प्रति विमुख हो चुका है। परम्परागत आदर्श समाप्त होते प्रतीत हो रहे हैं। हमारे आदर्श एवं विश्वास समाज में अनुपस्थित होते जा रहें हैं। ऐसी स्थिति में उचित शिक्षा ही हमारे मूल्यों को विकसित करने में सार्थक कदम उठा सकती है। शिक्षा हमारे वांछित शक्ति का विकास करती है। इसके आधार पर ही अनुसंधान और विकास को बल मिलता है। यह हमारी संवेदनशीलता और दृष्टि को प्रखर करती है। इससे वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है तथा समझ एवं चिन्तन में स्वतंत्रता आती है। एक प्रकार से शिक्षा राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता एवं मनुष्य के सर्वागीण विकास की आधारशीला है।

  Pramod Yadav  
( Principal)
Dr. Ram Naresh P.G.College  

 

महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ में अंतर महाविद्यालय कुश्ती चयन प्रतियोगिता 2022-23 में हमारे महाविद्यालय डॉ रामनरेश पी जी कॉलेज चंगईपुर जीयनपुर आजमगढ़ के रवि यादव BA प्रथम वर्ष के छात्र को प्रथम स्थान आने पर सम्मानित किया गया।

| |